Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 29 Mar 2022 10:48 am IST

जन-समस्या

सेवाएं समाप्त करने पर फ्रंटलाइन वर्करों नाराज


पौड़ी: कोरोना महामारी के दौरान कोविड केयर सेंटरों में तैनात आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं 31 मार्च को समाप्त किए जाने पर वरिष्ठ राज्यआंदोलनकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सिंह रावत ने नाराजगी जताई है। उन्होंने डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर इन कर्मचारियों की सेवा विस्तार करने व समायोजित करने की मांग की है। कहा कि इन कार्मिकों को समायोजित नहीं करने पर जनता के साथ आंदोलन किया जाएगा। सीएम को भेजे गए ज्ञापन में कहा है कि प्रदेश में कोविड के दौरान प्रदेशवासियों की जान बचाने वाले 1600 कोरोना फ्रंटलाइन वर्करों की सेवाएं 31 मार्च को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है जोकि उचित नहीं है। कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान इन फ्रंटलाइन वर्करों ने पूरी ईमानदारी के साथ प्रदेशवासियों को बचाने का काम किया लेकिन अब इन कर्मचारियों को हटाने का काम किया जा रहा है जोकि उचित नहीं है। उन्होंने इन कर्मचारियों की सेवा विस्तार करते हुए इन्हें समायोजित करने की मांग की है।