टिहरी जिले के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर से पास आउट होनहार छात्रा हिमानी का राष्ट्रीय मेरिट अवॉर्ड में पहला स्थान आया है. हिमानी को डॉक्टर अंबेडकर फाउंडेशन की ओर से ₹60,000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. दरअसल, यह अवॉर्ड अनुसूचित जाति के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाता है. हिमानी पुत्री संत लाल को यह पुरस्कार माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तराखंड की ओर से आयोजित परिषदीय परीक्षा 2020 (कक्षा 12) में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जा रहा है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के डॉक्टर अंबेडकर फाउंडेशन ने हिमानी को राष्ट्रीय मेरिट अवॉर्ड के लिए चुना है.