चम्पावत: नगर और आसपास के क्षेत्रों में सड़क किनारे स्क्रबर और नालियां चौक होने के कारण घरों में पानी घुसने से लोगों ने लोनिवि के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि कई बार विभाग को सूचित करने के बाद भी वह लोगों की शिकायतों पर गौर नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सड़क किनारे नालियां और स्क्रबर खुले होते तो क्षेत्र में लोगों के घरों में मलबा जाने की शिकायत काफी हद तक कम होती। उन्होंने कहा कि लापरवाह विभाग लोगों की नहीं सुन रहा है। जिस कारण जगह-जगह हादसे हो रहे हैं।