Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 24 Feb 2022 8:00 am IST


छात्र से आपत्तिजनक हरकत पर गुरुकुल छात्रावास का मुख्य संरक्षक निलंबित


हरिद्वार: गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर के छात्रावास में नोएडा के छात्र से आपत्तिजनक हरकत का मामला सामने आया है। आरोप है कि मुख्य संरक्षक ने छात्र से पहले पैर दबवाए और फिर उसे खुद के साथ आपत्तिजनक हरकत के लिए मजबूर किया। मामला तूल पकड़ने के बाद प्रबंधन ने आरोपित मुख्य संरक्षक को निलंबित कर दिया है। वहीं, पुलिस की ओर से कार्रवाई न करने पर पीड़ित परिवार ने बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई।

उत्तर प्रदेश के नोएडा निवासी एक व्यक्ति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर बताया कि उनका बेटा गुरुकुल महाविद्यालय में 11वीं का छात्र है। महाविद्यालय के छात्रावास में कक्षा छह से 12वीं तक के लगभग 100 छात्र रहते हैं। आरोप है कि छात्रावास के मुख्य संरक्षक सन्नी शास्त्री ने बीती 26 जनवरी की रात उनके 19 वर्षीय बेटे को कमरे में बुलाया और पैर दबाने को कहा।