क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ी स्व. हरीश सिंह बोरा (हरदा) की स्मृति में महाकाली स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग का खिताब चामुंडा यूथ क्लब हनेरा ने जीता। रोमांचक फाइनल मुकाबले में उसने महाकाली रावल इलेवन को पैनाल्टी शूटआउट में 4-1 से शिकस्त दी। प्रतियोगिता में 28 टीमों ने प्रतिभाग किया। स्थानीय जीआइसी खेल मैदान में खेला गया फाइनल मुकाबला दोनों टीमों के मध्य बेहद संघर्षपूर्ण रहा। पहले हाफ में दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर बढ़त बनाने की कई कोशिश की, मगर कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ की शुरूआत में हनेरा के दीपक बोरा ने गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। कुछ ही देर में महाकाली इलेवन की ओर से दीपक रावल ने गोल कर स्कोर 1-1 की बराबरी पर खड़ा कर दिया। अंतिम क्षणों तक कोई भी टीम निर्णायक गोल नहीं कर सकी। इसके बाद मैच के निर्णय के लिए पैनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया।