Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 23 Jan 2023 12:30 am IST

मनोरंजन

कांतारा 2 को लेकर हुआ हैरान कर देने वाला ऐलान, फिल्म निर्माता बोले- 'बनेगा प्रीक्वल'


 साल 2022 की सबसे बड़ी सरप्राइज हिट फिल्म 'कांतारा' के निर्माताओं ने एक हैरान करने वाला दिया। अभी तक फिल्म को लेकर कहा जा रहा था कि क्या 'कांतारा 2' बनेगी। अब इस फिल्म को लेकर जवाब आया है। अब फिल्म के निर्माता होमबेल फिल्म्स ने इस बात की पुष्टि कर दी है। वहीं लोगों की दिलचस्पी इस बात में भी थी कि फिल्म की कहानी किस दिशा में जाएगी। क्या कांतारा का सीक्वल बनेगा या फिर देवता के बारे में विस्तार से बताने के लिए फिल्म की कहानी की कोई नया टर्न लेगी?।
निर्माता का कहना है कि फिल्म 'कांतारा' का प्रीक्वल बनेगा। इसका मतलब है कि 'कांतारा'  में जो स्टोरी दिखाई गई उससे पीछे की यानी बैकस्टोरी अगली फिल्म में दिखाई जाएगी। निर्माताओं का कहना है कि अमेरिका से लौटने के बाद लेखक-निर्देशक-एक्टर रिषभ शेट्टी फिल्म का 'प्रीक्वल' लिखने के बिजी हो गए हैं। फिल्म निर्माताओं ने ये भी बताया कि अगली फिल्म का बजट न केवल ज्यादा होगा, बल्कि वह 'कांतारा' से कहीं ज्यादा भव्य और बड़ी होगी। उल्लेखनीय है कि कन्नड़ फिल्म कांतारा ने 2022 में सबसे ज्यादा देखी और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म का केजीएफ चेप्टर 2 का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया था।