वंचित राज्य आंदोलनकारियों ने धरना प्रदर्शन किया।इस दौरान सरकार पर अनदेखी के आरोप लगाए। सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में वंचित राज्य आंदोलनकारियों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान आंदोलनकारियों ने एक सुर में कहा कि आंदोलनकारियों का चिन्हितीकरण तत्समय के अखबार की कतरन, व चयन समिति के दो सदस्यों द्वारा प्रमाण पर हो। कहा अब मांग पूरी होने तक तय हर दिन धरना प्रदर्शन किया जायेगा। सभा को वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी राजेंद्र भट्ट, समिति अध्यक्ष उमा पाण्डेय, केंद्रीय प्रवक्ता किशोर पाठक, उपाध्यक्ष पवन पाटनी सहित कई लोगों ने संबोधित किया ।