Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 16 Aug 2021 8:11 am IST


उत्तराखंड के पवनदीप राजन बने Indian Idol Season 12 के विनर, CM धामी ने दीं शुभकामनाएं


देहरादून। Pawandeep Rajan is Indian Idol Season 12 winner उत्तराखंड के पवनदीप राजन ने फेमस रियलिटी शो इंडियन आइडल का खिताब अपने नाम किया है। पवनदीप के विजेता घोषित होने से उनके घर मे जश्न का माहौल है। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद ने भी पवनदीप का शुभकामनाएं दी।

पवनदीप राजन मूल रूप से कुमाऊं के रहने वाले हैं। उनका जन्म 1996 में चंपावत जिले के वल्चौड़ा गांव में हुआ। उन्होंने चंपावत से ही अपनी पढ़ाई भी की। उनके पिता सुरेश राजन और ताऊ सतीश राजन ने बचपन से ही उन्हें संगीत सिखाया। पवन दीप राजन को संगीत विरासत में मिला। उनके दादा स्व. रति राजन भी अपने समय के प्रसिद्ध लोकगायक थे।