उत्तरकाशी-डीएम ने कहा कि बड़ी संख्या में सैंपलिंग एवं टीकाकरण से कोरोना महामारी के हालात फिलहाल पूरी तरह नियंत्रण में हैं, लेकिन यदि भविष्य में संक्रमण बढ़ा तो लॉकडाउन की स्थिति से इंकार नहीं किया जा सकता। इसलिए सभी लोग कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करें। शनिवार को पत्रकार वार्ता में डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि जिला सैंपलिंग एवं टीकाकरण में अन्य जनपदों के मुकाबले आगे है। 3.30 लाख आबादी वाले जिले में अभी तक एक लाख 12 हजार 923 लोगों की कोविड जांच कराई जा चुकी है, जबकि 37 हजार 480 का टीकाकरण किया जा चुका है। मार्च में 60 वर्ष से अधिक आयु के 29000 लोगों के टीकाकरण लक्ष्य के सापेक्ष 24000 लोगों को टीका लगाया गया। सुदूरवर्ती गांवों तक टीकाकरण करने के लिए जिले में 65 केंद्रों पर टीके की व्यवस्था की गई है। इसके बाद भी लंबी पैदल दूरी वाले गांवों से बुजुर्गों को केंद्रों तक पहुंचने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए सरकार से उनके आने-जाने, ठहरने एवं भोजन आदि की व्यवस्था की अनुमति मांगी गई है।