DevBhoomi Insider Desk • Fri, 19 Nov 2021 5:06 pm IST
ई-सुरक्षा चक्र: साइबर क्राइम पुलिस ने दो हफ्ते में रिकवर किए 4.23 लाख रुपये
उत्तराखंड में साइबर अपराध जिस गति से बढ़ रहे हैं, उसी गति से संबंधित शिकायतों पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. कुमाऊं परिक्षेत्र के उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन संचालित किया जा रहा है, जिसमें साइबर अपराधों से पीड़ित लोग अपनी शिकायतें दर्ज करा रहे हैं. मिशन ई-सुरक्षा चक्र के तहत साइबर पुलिस ने दो सप्ताह में लगभग 4, लाख 23 हजार 338 रुपये की रिकवरी की है. काशीपुर के सरवरखेड़ा निवासी ने साइबर क्राइम पुलिस को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऐनी डेस्क के माध्यम से खाते से 70,000/- रुपये की ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गए, जिस पर साइबर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए PhonePe/RummyLoyal से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर समस्त धनराशि को शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराई गई.