Read in App

Surinder Singh
• Sat, 3 Apr 2021 6:36 pm IST


यूकेडी ने चुना सल्ट विधानसभा सीट के लिए नया प्रत्याशी



उत्तराखंड क्रान्ति दल की आज केंद्रीय कार्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता हुई। प्रेस वार्ता में दल संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि उत्तराखंड क्रांति दल ने सल्ट विधानसभा में अपना प्रत्याशी मोहन उपाध्याय को उतारा था। मोहन उपाध्याय ने अपना आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से उत्तराखंड चुनाव आयोग को भेज दिया था लेकिन चुनाव आयोग ने  उनके आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं की और चुनाव आयोग द्वारा उनका आवेदन पर कोई ध्यान ना देने के कारण उनका विधानसभा चुनाव हेतु नामांकन निरस्त हो गया । अब उत्तराखंड क्रान्ति दल ने अपने प्रत्याशी के रूप में पान सिंह रावत को समर्थन दिया है जो कि एक जमीनी नेता हैं।

आपको बता दें कि पान सिंह रावत ने  सन 1994 में उत्तराखंड आंदोलन के लिए 29 दिन का अनशन आमरण इंद्रमणि बडोनी के सानिध्य में किया। इस अवसर पर पान सिंह रावत ने बताया कि यूकेडी  ने उन्हें प्रत्याशी के रूप में समर्थन दिया है । वह सल्ट विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिये प्रतिबद्ध है।

प्रेसवार्ता में कार्यकारी अध्य्क्ष आनन्द प्रकाश जुयाल, लताफ़त हुसेन, जय प्रकाश उपाध्याय, बहादुर सिंह रावत,सुनील ध्यानी,विजय बौड़ाई धर्मेद्र कठैत, शांति प्रसाद भट्ट, राजेंद्र सिंह विष्ट,रेखा मिंया, प्रमिला रावत,शकुंतला रावत,किरन रावत, मीनाक्षी घिल्डियाल, सुलोचना इस्तवलअशोक नेगी ,राजेंद्र प्रधान,दीपक रावत, समेश बुडाकोटी, गणेश कला,हेमंत नेगी आदि उपस्थित थे।