Read in App


• Wed, 7 Jul 2021 4:03 pm IST


पपीते से बढायें बालों की ग्रोथ


सेहत के लिए पपीता काफी फायदेमंद होता है। पपीता खाने से कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है, साथ ही आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। आज हम आपको पपीते के हेयर पैक की विधि बतायेगें जिससे कुछ ही दिनों में आपको बालों में बदलाव महसूस होगा।  
सामग्री- 
पपीते का रस- 2 बड़े चम्मच
एलोवेरा जेल- 2 बड़े चम्मच 

एक कटोरी में पपीते का जूस निकाल लें,फिर एक एलोवेरा के पत्ते से थोड़ा एलोवेरा जैल निकाल लें और इसे जूस में मिला दें,और दोनों को मिला लें इससे मसाज करें और इसे अपने स्कैल्प पर लगभग एक घंटे के लिए छोड़ दें 1 घंटे बाद शैंपू से बाल धो लें।  ये बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और स्कैेल्प पर जलन को कम करता है। यह डैंड्रफ और स्कैल्प से जुड़ी सभी समस्याओं को दूर करता है।