नगर में कटखने बंदरों के आतंक से लोगों को निजात दिलाने के लिए एक बार फिर पालिका ने अभियान चलाया है। इस बार बंदरों को पकड़ने के लिए मथुरा से टीम बुलाई गई है। पहले दिन शुक्रवार को टीम ने नगर के एनटीडी से 15 बंदरों को पकड़ा। वहीं बंदरों को पकड़ कर बध्याकरण करने के लिए एनटीडी स्थित बंदर बाड़े में रखा गया है। जल्द ही पकड़े गए बंदरों को बध्याकरण शुरू कर दिया जाएगा।
दरअसल, नगर क्षेत्र में लंबे समय से बंदरों के आतंक से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। कई लोगों पर कटखने बंदर हमला कर चुके हैं। बंदरों के हमले में गिरने से कई घायल होकर अस्पतालों में भी भर्ती हो चुके हैं। हर रोज करीब तीन से चार लोग एंटी रैबीज लगाने जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। इधर अब कई बार शिकायत के बाद पालिका ने बंदरों को पकड़ने के लिए फिर से अभियान चला दिया है। इस बार बंदरों को पकड़ने के लिए मथुरा से टीम बुलाई गई है। टीम ने पहले दिन ही 15 बंदरों को पकड़ लिया है।