Read in App


• Wed, 24 Mar 2021 1:39 pm IST


शहीद दिवस पर हिंदू युवा वाहिनी ने निकाली तिरंगा रैली


टिहरी-हिंदू युवा वाहिनी की ओर से शहीद दिवस पर स्थानीय बाजार में तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को स्वाधीनता आंदोलन के रियल हीरो सरदार भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के योगदान के बारे में जानकारी दी।मंगलवार को वाहिनी के जिलाध्यक्ष नवीन राणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लंबगांव बाजार में तिरंगा यात्रा रैली निकाली। उन्होंने कहा कि हर साल 23 मार्च का दिन शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष अंशुल रावत, ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुन डिमरी, विपिन राणा, हंसराज सिंह, राहुल राणा, गणेश रतूड़ी, विकास सेमवाल उपस्थित रहे।