Read in App


• Thu, 10 Jun 2021 1:09 pm IST


ऋषिकेशः पांच हजार रुपये का चेक वितरित करने पर स्थानीय लोग भड़के


ऋषिकेश। हरिपुरकलां में विधानसभा अध्यक्ष निधि से पांच हजार रुपये का चेक वितरित करने पर स्थानीय लोग भड़क उठे। इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने उत्तराखंड जनएकता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर क्षेत्रीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष का पुतला फूंककर आक्रोश जताया। बुधवार को गुस्साए ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ जममकर नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने कहा कि जिस समय हरिपुर की जनता का संपर्क मुख्य मार्ग से तोड़ दिया गया था, जनता अंडर पास के लिए धरने पर बैठी थी, उस समय क्षेत्रीय विधायक ग्रामसभा में झांकने तक नहीं आए। आज चुनाव नजदीक देख, राजनीति के लिए विधानसभा अध्यक्ष कोष के पांच हजार के चेक वितरित करने पहुंच गए। क्षेत्र की उपेक्षा करने पर हरिपुर की जनता विधायक को कभी माफ नही करेगी। इसका परिणाम उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा। इस मौके पर उत्तराखंड जनएकता पार्टी के संस्थापक सदस्य कनक धनाई, अभिषेक कंडवाल, राहुल लोधी, राज, आयुष पयाल, श्रवण, मनीष शर्मा, दीपक पाल, नमन कुमार, हिमांशु नेगी, शिवम, अनुज सेमवाल, अभिषेक, आशीष कुमार, आलोक ठाकुर, नमो गौड़, साहिल, करन पांडे, कृष्णा, प्रियांशु, प्रज्वल, अमन, करण शर्मा, विशाल पंवार, भारत सिलस्वाल आदि शामिल थे।