Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 12 Apr 2023 12:15 pm IST


यूपी पुलिस के सख्‍त पहरे में होंगे निकाय चुनाव: सोशल मीडिया पर पैनी नजर, लाइसेंसी शस्‍त्र होंगे जमा


लखनऊ: नगर निकाय चुनाव को लेकर उत्‍तर प्रदेश पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। लगभग डेढ़ लाख सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराए जाएंगे। मंगलवार को ये बातें पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने जनपदों में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम की जानकारी लेने के बाद कहीं।

पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि राज्‍य की सीमाओं पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जाएगी। प्रदेश भर में अवैध शराब और हथियार निर्माण करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा। साथ ही पुलिस-प्रशासन की टीम नियमानुसार, चुनाव क्षेत्रों में लाइसेंसी शस्त्र जमा कराने का काम करेगी। उन्‍होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय पर चुनाव से जुड़ी हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए चुनाव सेल का गठन किया गया है, जहां से सभी जनपदों में चुनाव से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी प्रतिदिन साझा की जाएगी।

सोशल मीडिया और गड़बड़ी करने वालों पर रहेगी पैनी नजर

उन्‍होंने आगे बताया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर निगरानी भी रखी जाएगी। चुनाव को लेकर संप्रदायिक या आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में पहले चरण में चार मई को नौ मंडल के 37 जिलों में और 11 मई को दूसरे चरण में नौ मंडल के 38 जिलों में मतदान होगा। इसके लिए 13,757 मतदान केंद्र पर बने 43,263 मतदेय स्थल पर 4,32,28,379 मतदाता अपने वोट डालेंगे। इस दौरान कोई गड़बड़ी न कर सके, इसके लिए पुलिस-प्रशासन के साथ खुफिया एजेंसी की भी नजर रहेगी। साथ ही पिछले चुनावों या अन्य मौके पर गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षा में तैनात रेहेंगे यह बल

पीएसी- 110 कंपनी

होमगार्ड- 49,152

पुरुष-महिला दारोगा- 16,300

पुरुष-महिला सिपाही- 92,000

केंद्रीय बल- 70 कंपनी की मांग।