करीब ढाई साल के बाद भारत-भूटान सीमा पर स्थित जयगांव गेट खोल दिया गया है। करोना महामारी के चलते यह गेट बंद कर दिया गया था।
बीती सुबह से ही लोग गेट के खुलने का इंतजार कर रहे थे। हल्की बारिश के बीच इसे विधि-विधान के साथ खोला गया, तो लोग भावुक हो गए। भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने बौद्धिक परंपरा के अनुसार पूजा-पाठ करने के बाद इस नए प्रवेश की घोषणा की।
इस गेट के खुलने का कई संस्थाओं ने स्वागत करते हुए गुब्बारे उड़ाकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर भूटान के पीएम लोटे शेरिंग ने कहा, कोरोना के समय नागरिकों की सुरक्षा चलते यह जो गेट पिछले 30 महीनों से बदं था, उसे आज खोल दिया गया। अब लोग भूटान आ-जा सकते हैं। जैसा पहले था, लोग भूटान के फुंशोलिग शहर में निशुल्क आ-जा सकते हैं, लेकिन उनको रात को वापस भारत लौटना होगा।