श्यामपुर क्षेत्र में सोमवार को अघोषित बिजली कटौती से नौ ग्राम पंचायतों की 30 हजार की आबादी प्रभावित रही। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद रही। वहीं, पीली पड़ाव, रसूलपुर मीठी बेरी में पेयजलापूर्ति भी बाधित रही। ग्रामीण रोशनदीन, यूसुफ, सबल सिंह, सुरेंद्र रावत, विजेंदर सैनी, रामकुमार, बल सिंह आदि का कहना है कि गर्मी में बिजली कटौती से जनता बेहाल है। गैंडीखाता क्षेत्र में आये दिन घंटों आपूर्ति बिना सूचना के ठप रहती है।
ऊर्जा निगम के एसडीओ कमलराज नेगी ने बताया कि फीडरों पर अत्यधिक लोड है जिसके चलते कंट्रोल रूम द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में कटौती की जा रही है। जिसके क्रम में आज चंडीघाट और गैंडीखाता सब स्टेशन से आपूर्ति बाधित रही। दोपहर 2 बजे से आपूर्ति सुचारू हो गई।