Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Nov 2024 4:52 pm IST


जीआईसी केपार्स सड़क के पुन: सर्वें की मांग ग्रामीणों ने की


 केपार्स और निकटवर्ती गांवों का एक शिष्टमंडल डीएम मयूर दीक्षित से मिला। कहा कि जनभावना के अनुरूप जीआईसी केपार्स को जाने वाले मोटर मार्ग का सर्वे भगौड़ा नामे स्थान से किया जाए। यहां पर गांव की एससी बस्ती के 30 परिवार निवासरत हैं। जिससे इन लोगों को सड़क का लाभ मिलेगा। यदि लोनिवि ने मनमाने तरीके से सर्वे किया तो वहां भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के कारण नीचे निवासरत मांदरा गांव, तैला और गजवाण गांव के लोगों को बरसात के दौरान बहुत समस्या उत्पन्न हो जाएगी। मांग की कि इस स्वीकृत मोटर मार्ग को छतियारा-खवाड़ा मोटर मार्ग से जोड़ते हुए किमी 6 पर भगौड़ा नामे तोक से नया सर्वे किया जाए। ऐसा न करने पर ग्रामीण आंदोलन की चेतावनी भी दी।