Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 9 May 2023 4:51 pm IST


चौपाल में पानी की समस्या पर किया मंथन


चंपावत  : लोहाघाट शहर को विकसित करने के उद्देश्य से लोगों ने चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान चौपाल में पानी और नजूल भूमि समेत अन्य मुद्दे जोरों से छाए रहे।मंगलवार को एकता चौक में आयोजित चौपाल में लोगों ने नगर में पेयजल की समस्या को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा लंबे समय से लोग पानी की समस्या के निदान की मांग कर रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि सरयू पेयजल योजना के आने से पहले कोलीढेक झील से पानी लिफ्ट कर समस्या का निस्तारण किया जाना चाहिए। चौपाल में मौजूद पूर्व विधायक पूरन फर्त्याल ने कहा कि उन्होंने विधायक रहते हुए कोलीढेक का निर्माण करवाकर लिफ्ट योजना के लिए 19 करोड़ रुपया शासन से स्वीकृत करवाया था। जिसमें प्रथम चरण में सर्वे का कार्य भी पूरा हो गया था। लेकिन काम अधर में लटक गया। लोगों ने भी कोलीझील से पानी लाने की बात पर समर्थन किया। साथ ही नजूल भूमि के पेंच को लेकर शीघ्र निर्णय लिए जाने की बात कही। यहां सतीश गड़कोटी, नवीन खर्कवाल, शैलेंद्र राय, आशू वर्मा, नवीन जोशी, सचिन चतुर्वेदी, शिवम वर्मा रहे।