नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत कलोगी गांव निवासी गोकुल्या लाल के पालुका नामे तोक स्थित मकान में अचानक आग लग गई। आग लगने से बंधे पांच मवेशियों सहित घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। बड़कोट तहसीलदार चमन सिंह ने मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया।जानकारी के अनुसार कलोगी गांव निवासी गोकुल्या लाल के पालुका नामे तोक में स्थित मकान में मवेशी बंधे हुए थे। वह शाम को किसी काम के लिए कहीं गए थे। उसी दौरान अचानक मकान में आग लगी और सब खाक हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।