बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग छिनका के पास एक बार फिर पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन के कारण बाधित हो गया है. सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर और मलबा लगातार गिर रहा है. मार्ग खोलने के लिए मौके पर एनएचआईडीसीएल के द्वारा जेसीबी लगाई गई है. लेकिन पहाड़ी से लगातार गिर रहे बोल्डरों और मलबे के कारण मशीन ऑपरेटर को मार्ग खोलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क बंद होने से लोगों को करीब डेढ़ किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ रहा है.छिनका में एक नए स्लाइडिंग जॉन के शुरू होने से बदरीनाथ और हेमकुंड यात्रा पर आने जाने वाले यात्रियों के लिये मुसीबत खड़ी हो गई हैं. हल्की सी बारिश में छिनका में हाईवे बाधित हो रहा है.सुबह करीब 4 बजे से बदरीनाथ हाईवे छिनका में पहाड़ी से बोल्डर गिरने से बाधित चल रहा है. तीर्थयात्री वैकल्पिक मार्ग के तौर पर पीपलकोटी-बेमरू,घिंघराण होते हुए गोपेश्वर निकालने वाले मोटरमार्ग का रुख कर रहे हैं. लेकिन मार्ग संकरा और जोखिम भरा होने के कारण यहां भी जाम की समस्या खड़ी होने का अंदेशा बना हुआ है