Read in App


• Thu, 21 Sep 2023 3:46 pm IST


पीएचडी की प्रवेश प्रक्रिया पर उठाए सवाल, छात्रों ने किया प्रदर्शन


हरिद्वार : उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में छात्रों ने पीएचडी प्रवेश चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए विवि प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। कुलपति कुलसचिव सहित प्रशासनिक अधिकारियों का घेराव किया। छात्रों ने विवि के मुख्य द्वार सहित समस्त परिसर में तालाबंदी कर दी। शाम को विश्वविद्याल प्रशासन ने पीएचडी प्रक्रिया को स्थगित कर दिया।प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने सत्र 2023-24 में पीएचडी प्रवेश चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि ओबीसी, एससी, एसटी के आरक्षण को पीएचडी विवरणिका में पहले से दर्शाया नहीं गया है। छात्रों का आरोप था कि विवि पीएचडी चयन में परंपरागत छात्रों को 60 प्रतिशत वरियता प्रदान करने का नियम है, लेकिन उसका पालन न करते हुए परंपरागत छात्रों को पीएचडी चयन से वंचित किया गया है। इसके अतिरिक्त शास्त्री कक्षा सत्र 2016- 2019 के बीच की डिग्री भी अनैतिक सिद्ध हो रही है। इससे छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। छात्रों ने मांग तत्काल पूर्ण नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। प्रदर्शनकारियो में छात्र कल्याण परिषद के अध्यक्ष सागर खेमरिया, सचिव गिरीश चंद्र सती, कोषाध्यक्ष अमन दुबे, शोध छात्र आशुतोष काला, आशीष सेमवाल, विवेक जोशी, राकेश सेमवाल, प्राची धीमान, वर्षा चौहान, एकता आदि मौजूद रहे।