Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 10 Jan 2023 8:00 am IST

नेशनल

आईबीएफपीएल, फरवरी 2023 तक बनकर हो सकता है तैयार, 2018 में किया गया था शिलान्यास


भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन के अगले महीने यानि फरवरी 2023 तक चालू होने की संभावना है। 130 किलोमीटर लंबी इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर 377.08 करोड़ रुपये की लागत आई है।

जानकारी के मुताबिक, इस अंतरराष्ट्रीय तेल पाइपलाइन आईबीएफपीएल के माध्यम से असम स्थित नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड़ (एनआरएल) के बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित विपणन टर्मिनल से बांग्लादेश पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसी) के परबतीपुर डिपो तक ईंधन पहुंचाया जाएगा। 

बताते चलें कि, वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये भारत-बांग्लादेश के प्रधानमंत्रियों की उपस्थिति में सितंबर, 2018 में इस पाइपलाइन का शिलान्यास किया गया था। पूर्वोत्तर की सबसे बड़ी रिफाइनरी कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, ये परियोजना सही मायने में एक इंजीनियरिंग ‘चमत्कार’ है।