वीकेंड पर सरोवर नगरी नैनीताल गुलजार हो गई. वीकेंड पर 25000 से अधिक पर्यटक नैनीताल पहुंचे. पर्यटकों की आमद से पर्यटन कारोबारी के चेहरे खिल गये हैं. साथ ही नैनीताल के पर्यटक स्थल भी सैलानियों से पटे हुए हैं.
इन दिनों मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही गर्मी और लंबे वीकेंड से पहाड़ के पर्यटक स्थल गुलजार हो गए हैं. बीते दो दिनों में नैनीताल में करीब 30 हजार पर्यटक घूमने के लिए नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थलों तक पहुंचे हैं. जिसे नैनीताल शहर के सभी पर्यटक स्थल पर्यटकों की आमद से गुलजार हो उठे हैं. नैनीताल पहुंचे पर्यटक शहर के विभिन्न पर्यटन स्थलों हिमालय दर्शन,चिड़ियाघर, स्नोव्यू, केव गार्डन समेत अन्य पर्यटक स्थलों का दीदार कर रहे हैं. जिससे सभी पर्यटक स्थलों पर भीड़ भाड़ देखी जा रही है.