Read in App


• Fri, 25 Jun 2021 3:23 pm IST


टीका लगाने के लिए छह किमी पैदल चल सतकुला पहुची टीम


चंपावत-जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 टीकाकरण अभियान जारी है। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम छह किमी की पैदल दूरी तय कर टीका लगाने के लिए दूरस्थ सतकुला क्षेत्र में पहुंची।ग्रामीण क्षेत्रों में 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को जो अब तक किन्हीं कारणों से टीकाकरण नहीं करवा पाए थे, ऐसे नागरिकों की सुविधा के लिए वरिष्ठ फार्मासिस्ट भूपेश जोशी ने सल्ली, कुकड़ौनी, सतकुला, हैड़ा, पाली, कन्यूड़ा आदि क्षेत्रों के लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया।