रुद्रप्रयाग: केदारनाथ सीट से निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप सिंह रावत ने घर-घर जाकर वोट मांगे। उन्होंने कहा कि वह जनता के आशीर्वाद से इस बार चुनावी रण में कामयाब होंगे। कहा कि जनता के सहयोग और समर्थन से उन्हें केदारनाथ क्षेत्र से जनता की सेवा करने का अवसर प्रदान होगा। शनिवार को कुलदीप ने केदारनाथ विस क्षेत्र के अधिकांश गांवों और क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने अधिक से अधिक वोटरों से मुलाकात की और वोट मांगे। कहा कि बीते सात सालों से वह क्षेत्र के लोगों की सेवा कर रहे हैं। ऐसे में उनका जनता पर पहला हक है। कुलदीप ने कहा कि भ्रमण के दौरान उनके स्वागत में उमड़े सैलाब से यह प्रतीत हो रहा है कि क्षेत्र के लोग पूरी तरह उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 14 फरवरी को सोच समझकर मतदान करें।