शाहरुख खान और जॉन अब्राहम कि अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच आज यानी गुरुवार को इस फिल्म में जॉन अब्राहम का फर्स्ट लुक आउट हो गया है।
दरअसल, यशराज फिल्म ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें जॉन अब्राहम नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में जॉन अब्राहम काफी फिट और किसी पुलिसवाले जैसे नजर आ रहे हैं।
वहीं जॉन ने भी फिल्म से अपना ये लुक शेयर किया करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मैं नहीं मेरा एक्शन खुद के लिए बोलेगा।'' आपको बताते चलें कि फिल्म पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन एक साथ नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।