हरिद्वार : कांवड़ मेले को देखते हुए गुरुवार से शहर के बाजारों में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलेगा। चार जुलाई तक अतिक्रमण हटाने के आदेश जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम को दिए हैं। विरोध करने वालों के खिलाफ इस बार कार्रवाई करने की तैयारी पुलिस प्रशासन ने की है।सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह से अतिक्रमण हटाने के अभियान की शुरुआत की जाएगी। यह अभियान शिवमूर्ति से लेकर भीमगोड़ा के बीच चलेगा। इससे पहले मई माह में चलाए गए अतिक्रमण हटाने के अभियान को अचानक बंद कर दिया गया था। व्यापारियों को सामान हटाने का समय दिया गया था। क्योंकि व्यापारियों ने प्रशासन के सामने अपनी दिक्कतों को रखा था। दिया गया समय पूरा हो चुका है। जिलाधिकारी ने सोमवार को ही अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे।