अभिनेत्री हंसिका मोटवानी ने अपने
करियर में एक लंबा सफर तय किया है। हंसिका ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में कई
दिल जीते, उन्होंने 2003 में सुपरहिट फिल्म कोई मिल गया में एक्टिंग की। बाद में हंसिका साउथ
सिनेमा की ओर चली गईं और वहां उन्होंने मान कराटे, रोमियो जूलियट और अरनमनई 2 जैसी
फिल्मों में एक्टिंग करके अपनी जगह पक्की कर ली।
हंसिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव
हैं और उनका काफी बड़ा फैन बेस है। वो अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी शानदार तस्वीरें शेयर
करती हैं। हाल ही में हंसिका ने रीगल साड़ी में अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर
की हैं।
सावन गांधी की ओर से डिज़ाइन की गई, डबल-शेड वाली भूरी
और काली साड़ी बॉर्डर पर सेक्विन वर्क के साथ आती है। हंसिका ने जयपुर जेम्स के
पोल्की नेकलेस सेट के साथ अपने लुक को और निखारा। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के
मुताबिक हंसिका की साड़ी की कीमत 71,000 रुपये है।