देहरादून : जिले की प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर रितेश शाह के नेतृत्व में कोतवाली नगर की 5 पुलिस टीमों द्वारा बड़ी चालान राशि वसूली गई है. जी हां बता देंगे 494 खुडबुडा मौहल्ला एवं छबील बाग में किरदारों का सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सत्यापन न कराने के संबंध में जैन मकान मालिकों द्वारा बिना सत्यापन कराए अपने घरों में किराएदार रखे गए थे, उनका अंतर्गत 83 पुलिस एक्ट में चालान किया गया। सत्यापन के दौरान 494 खुर्बुरा मोहल्ला एवं छबील बाग में कुल 87 मकान मालिकों के द्वारा किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया गया था। जिस कारण सत्यापन ना कराने वाले मकान मालिकों के ₹8,70,000 की धनराशि के चालान किए गए। समस्त मकान मालिकों को किरायेदारों का सत्यापन करने हेतु अवगत कराया गया।