कनखल थाना क्षेत्र के किशनपुर में आम के बाग की मेड़ तोड़ने का विरोध करने पर बाप-बेटे सहित तीन लोगों ने मिलकर बाग स्वामी को ही पीट डाला. आरोप है कि दिव्यांग बाग मालिक को पीटने के बाद जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं दूसरी ओर हरिद्वार पुलिस ने शराब के नशे में धुत लाल बत्ती लगाकर गाड़ी चलाने वाले का चालान किया है. गाड़ी को सीज कर दिया गया है.कनखल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुभाष चंद उर्फ मुखिया निवासी नूरपुर पंजनहेड़ी का किशनपुर में आम का बाग है. सुभाष ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसके बाग की मेड़ तोड़ दी गई. जब इसका विरोध किया तो गाली-गलौज करते हुए अजय कुमार, उसके पुत्र रोबिन, झबल सिंह, अभिनंद ने मारपीट शुरू कर दी. बुरी तरह पिटाई करने के बाद हत्या की धमकी देते हुए आरोपी भाग निकले. सुभाष ने बताया कि वह शारीरिक रूप से दिव्यांग है. कनखल थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.