संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा भारत रत्न और स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सोमवार को राज्यसभा और लोकसभा एक घंटे के लिए स्थगित रहेगी. इसकी जानकारी सूत्रों की ओर से दी गई है. सुबह 10 बजे राज्यसभा में सभापति एम वेंकैया नायडू द्वारा शोक संदेश पढ़ने के बाद सदन एक घंटे के लिए स्थगित रहेगा. लोकसभा में भी शाम चार बजे सदन की बैठक शुरू होने के तुरंत बाद अध्यक्ष ओम बिरला शोक संदेश पढ़ेंगे और कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित की जाएगी.