देहरादून। उत्तराखंड में पैदा हुए सियासी संकट को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के बीच नई दिल्ली में बैठक हो रही है। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष भी मौजूद हैं। इस बैठक के बाद ही साफ होगा की उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन पर क्या फैसला होगा। गौरतलब है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार ने उत्तराखंड में विधायकों के असंतोष को लेकर रिपोर्ट सौंपी है।