बागेश्वर: युवाओं में कुछ कर गुजरने की इच्छा हो तो सफलता कदम चूमती है। जाखनी गांव के कमल मेहता ने पालीहाउस लगाकर अपनी आय बढ़ाने के साथ ही युवाओं को एक सीख देने का काम किया है। जनपद में लॉकडाउन के बाद कई युवा वापस चंद हजार की नौकरी के लिए वापस महानगरों में गए तो कुछ ने यहीं रहकर अपनी आय बढ़ाने की ठानी। विभाग में जाकर योजनाओं का लाभ लिया। वर्तमान में 22 वर्षीय जाखनी गांव के कमल मेहता द्वारा पालीहाउस में पूर्ण रूप से जैविक खेती की जा रही है। कमल ने बताया कि उसने महानगर की नौकरी करने के बजाय गांव में पैतृक भूमि में खेती करने की ठानी, इसके लिए उन्होंने पॉलीहाउस में सब्जी उत्पादन करने की ठानी ,इसके लिए उन्होंने प्रयास किए तथा पॉलीहाउस लगाए।