हरिद्वार। मध्य हरिद्वार क्षेत्र में भाजपा को लगातार झटके लग रहे हैं रविवार को गोविंद घाट पर आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। पहले यह बैठक राजीव बस्ती में होनी थी लेकिन कांग्रेस की इस बैठक को विफल बनाने के लिए कई लोगों ने हंगामा भी किया और उनकी कुर्सियां भी उठा कर फेंक दी। उन्होंने चेतावनी दी कि राजीव बस्ती में कोई भी बैठक नहीं होने दी जाएगी तब जाकर गोविंद घाट पर बैठक का आयोजन करना पड़ा।
महिला कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष अंजू मिश्रा और वार्ड अध्यक्ष रचना शर्मा के संयोजन में हुई बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि जनता भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान हो चुकी है । आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उत्तराखंड में भारी बहुमत से विजयी होगी l