Read in App


• Mon, 19 Jul 2021 8:27 am IST


युवाओं ने गंगा में खड़े होकर लिया नशा मुक्त बनाने का संकल्प


हरिद्वार। हरिद्वार को नशा मुक्त करने के लिए अभियान चला रही ’टीम नशा मुक्त हरिद्वार’ के आह्वान पर शहर के दर्जनों युवाओं ने हरकी पैड़ी पर गंगा जल में खड़े होकर’ धर्मनगरी हरिद्वार को अवैध नशे से मुक्त कराने का संकल्प लेते हुए शासन प्रशासन से नशा कारोबारियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। इस दौरान महानिर्वाणी अखाड़े के संत आनंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार व हरकी पैड़ी विश्व की आध्यात्मिक धरोहर है। कुछ असामाजिक तत्व साजिश के तहत युवाओं को नशा परोस कर धर्मनगरी की मान मर्यादा भंग कर रहे हैं।  मनोज निषाद, सुमित त्यागी, अमित अग्रवाल’ ने कहा कि नशे के कारोबार पर पूरी तरह प्रतिबंध ही टीम का संकल्प है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए समाज के साथ शासन प्रशासन को भी जगाने का प्रयास युवाओं की टीम कर रही है। समाजसेवी तरुणा चोपड़ा ने कहा कि गली गली बिक रहे नशे की वजह से महिलाएं सबसे अधिक परेशान हैं। किसी का पति किसी के बच्चे नशे के आदी होते जा रहे हैं। समाज में बहुत बड़ी बुराई के रूप में नशा बढ़ता ही जा रहा है। समाजसेवी जेपी बडोनी, सत्यपाल गिरी, शंकर अग्रवाल, गौरव उपाध्याय, शशांक शर्मा, प्रधान गौरव वालिया, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शक्ति त्यागी, राहुल शर्मा, गौरव अग्रवाल, श्रेय शास्त्री, शिवम कौशिक, इशांत उपाध्याय, शोभित गुप्ता, अनिकेत गिरी, दीपक प्रजापति, नीरज पाल, गणेश मिश्रा, धीरज भैया, सुभाष कपिल, यश लालवानी, आशुतोष मिश्रा, अंश गुजराल, हिमांशु पांड,े राहुल, कपिल, निखिल, सत्यबली आदि सैकड़ों युवाओं ने हरिद्वार को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया।