Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 8 Nov 2021 5:31 pm IST


विधायक और पूर्व मंत्री में राजनैतिक तकरार


पूर्व कैबनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह भंडारी और बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भट्ट के बीच आरोप-प्रत्यारोप की वार जारी है। बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भट्ट ने नन्दादेवी राजजात में टेंडर आंवटन में अनियमितता के आरोप लगाते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को घेरा है तो अब इस पर पलटवार करते हुये पूर्व कैबनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह भंडारी ने विधायक निधि से वर्ष 2916-17 और 2020-21 में विभिन्न कार्यों और सामाग्री वितरण में बिना जीएसटी और तिथि अंकित के फर्जी बिलों का भुगतान चेहेतों को करने का आरोप विधायक महेंद्र भट्ट पर लगाए हैं। पूर्व मंत्री राजेन्द्र भंडारी ने प्रेस वार्ता में बताया इसे लेकर जिलाधिकारी से 24 घंटे में जाम की मांग की गई है। अगर जांच नहीं की जाती है तो कांग्रेस लोकतांत्रिक अपनाकर अपना विरोध दर्ज कराएगी। उन्होंने विधायक की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी पर लगाए आरोपों को भी सिरे से नाकारा है। इधर, विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि कहा विधायक निधि से सारे कार्य नियमानुसार हुये हैं और किए जा रहे हैं। पूर्व मंत्री को कोई शिकायत है, तो वे मामलों की जांच करवायें। वह जांच के लिये स्वतंत्र हैं ।