बागेश्वर। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। मंगलवार को पंडित बीडी पांडेय परिसर के प्रेक्षागृह में 510 पीठासीन अधिकारियों को पहले चरण का ईवीएम, वीवीपैट प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारी भलीभांति ग्रहण करने को कहा। कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की त्रुटि क्षम्य नहीं होगी।जिला निर्वाचन अधिकारी / डीएम पाल ने कहा कि लोकतंत्र की नींव रखने में पीठासीन और मतदान अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों से प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारी को गंभीरता से ग्रहण करने और हर प्रकार की शंका का मौके पर ही समाधान कराने को कहा। पीठासीन को चुनाव के दिन मॉक पोल अनिवार्य रूप से कराकर समय से मतदान शुरू करवाने, मतदान शुरू होने की सूचना तत्काल सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट और सहायक रिटर्निंग आफिसर को देने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम मोनिका, अनुराग आर्या, नोडल अधिकारी प्रशिक्षण जीएस सौन, दीप जोशी, नोडल अधिकारी दिव्यांग मतदाता हेम तिवारी, तहसीलदार दलीप सिंह, निशा रानी आदि मौजूद रहे।