दिनांक 23/10/2021 को माननीय विधायक श्री खजान दास ने किसी कारणवश स्वयं उपस्थित न होने के बावजूद भी सजगता दिखाते हुए, अपने पीआरओ श्री दीपेश को भेजकर राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स के बाहर बनी क्यारियों से व्यापारियों को हो रही कई समस्याओं का निवारण करने हेतु भेजा गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री पंकज मैसोन के नेतृत्व में व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स के संयोजक श्री केवल कुमार एवं वहाँ के समस्त व्यापारियों संग वहां हो रही समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की और दीपेश जी को वो पूरी फाइल सौंपी, जिसमें इस विषय में अभी तक दिए गए समस्त ज्ञापन थे । श्री पंकज मैसोन द्वारा माननीय विधायक श्री खजान दास जी के पीआरओ श्री दीपेश जी को भी अवगत करवाया कि एमडीडीए द्वारा राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स के बाहर जो क्यारियां बनाई गई हैं उनका कोई औचित्य नहीं है बल्कि उनसे हमारी दुकानें छिप रही हैं और ठेलियों को आड़ मिल रही है तथा अवैध पार्किंग बन रही हैं जिससे वहां जाम की स्थिति बनी रहती है ।
हम सब व्यापारी भाई चाहते हैं की यहां की क्यारियों को तोड़कर सीढियां बनाई जाए जिससे ग्राहकों को आसानी से दुकानें दिख सके और ग्राहक दुकानों में खरीददारी करने आ सके। इस मौके पर एमडीडीए के जेई को बुलाकर वहां की नपाई करवाई गई और साथ ही माननीय विधायक श्री खजान दास जी से व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री पंकज मैसोन से फोन पर वार्तालाप करने पर उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि यह कार्य जल्दी ही शुरू होगा।
इस अवसर पर श्री केवल कुमार, मनन आनंद, दिव्य सेठी, कार्तिक बजरंगी, विनीत मिश्रा, शेखर फुलारा, हरीश विरमानी सहित अन्य कई व्यापारीगण मौजूद रहे ।