Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 11 Feb 2022 10:13 pm IST


धार्मिक कार्यक्रम में एक प्रत्याशी को वोट देने की दिलाई कसम


रात्रि जागरण में राजनीतिक दल के प्रत्याशी के लिए वोट मांगे जाने का वीडियो स्थानीय निर्वाचन आयोग की चौखट तक पहुंच गया है। आरओ ने वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। दो दिन पहले विधानसभा क्षेत्र में आयोजित रात्रि जागरण में एक राजनीतिक दल के प्रत्याशी के लिए खुलेआम वोट मांगे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में माइक हाथ में लेकर एक व्यक्ति एक प्रत्याशी का नाम लेकर जागरण में मौजूद श्रद्धालुओं को 14 फरवरी को प्रत्याशी के चुनाव चिह्न के सामने वाला बटन दबाने की कसम दिला रहा है। विपक्षी पार्टी के समर्थकों ने स्थानीय निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को वीडियो भेज कर कार्रवाई की मांग की है।