Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 10 Jun 2023 2:50 pm IST

वीडियो

उत्तराखंड विधानसभा में मृतक आश्रितों को मिली नियुक्ति



उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय के 3 नियमित कर्मचारियों के वर्ष 2021 में आकस्मिक निधन के उपरांत उनके आश्रितों को मृतक आश्रित नियमावली के अंतर्गत नियुक्ति देने का प्रकरण वर्ष 2021 से लंबित था। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने इस पर कार्रवाई करते हुए 2 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। स्वर्गीय मोहम्मद शाकिर खान विधानसभा सचिवालय में प्रधान रक्षक के पद पर कार्यरत थे जिनका देहांत अप्रैल 2021 में हो गया। उनकी पत्नी फरहाना खान को नियमानुसार मृतक आश्रित के रूप में सचिवालय सहायक के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है । दूसरे प्रकरण में मीनू बाला बब्बर जो विधानसभा सचिवालय में सहायक के पद पर थीं, जिनका निधन मई 2021 में हो गया उनके पुत्र लव कुमार को डाक रनर के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है।