चम्पावत: पालिका सभागार में व्यापार मंडल एवं खोखा फड़ समितियों के सदस्यों की संयुक्त रुप से बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार व संचालन पालिका के अधिशाषी अधिकारी राहुल कुमार सिंह ने की। बैठक में अधिशासी अधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा 75 माइक्रोन से कम माइक्रोन की पॉलीथिन को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। इसी क्रम में पालिका द्वारा 25 नवंबर के उपरांत पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाकर चालान एवं जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। बताया कि पॉलीथिन प्रतिबंध से संबंधित सूचना का व्यापक प्रचार-प्रसार पालिका द्वारा नगर क्षेत्र में कराया जाएगा।