रुद्रप्रयाग-क्षेत्र प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने 22 ग्राम पंचायतों में कोविड मेडिकल सामग्री वितरित की। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। प्रमुख थपलियाल ने बताया कि ग्राम पंचायत शीशों, कंडाली, जैली, कुमड़ी, मुसाढुंग, टाट, डंगवाल गांव, तिमली-सेम, डोभलिया, मुन्नादेवल, धरियांज, किरोड़ा,उत्तर्सू, बड़मा, जखनोली, मवाणगांव, डुंग्री-सेम, दरमोला, रतनपुर, कांडा और सुमाड़ी में ग्रामीणों को मेडिकल सामग्री व खाद्यान्न वितरित किया गया। बताया कि विकासखंड की 63 ग्राम पंचायतों में अभी तक मेडिकल सामग्री का वितरण किया जा चुका है। इस मौके पर ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष डीएस भंडारी, ज्येष्ठ प्रमुख नागेंद्र पंवार, बलीराम पंवार, अंशुल जगवाण, आयुष सेमवाल, टीएस रौथाण आदि मौजूद थे।