Read in App


• Sat, 4 May 2024 4:05 pm IST


उत्तराखंड बोर्ड की टॉपर से मिले डीडीहाट विधायक, घर जाकर किया सम्मानित


बेड़ीनाग(पिथौरागढ़)। उत्तराखंड बोर्ड के इतिहास में पहली बार 500 में से 500 अंक प्राप्त करने वाली प्रियांशी की सफलता पर डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल ने प्रियांशी के घर सांगड़ पहुंचकर उसे और उसके माता- पिता को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रियांशी ने इतिहास रचकर प्रदेश और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। भविष्य में अन्य बच्चों को प्रियांशी से प्ररेणा लेनी चाहिए। इस मौके पर प्रियांशी के पिता राजेश रावत, माता रजनी रावत, दादी हेमा देवी, भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष धीरज बिष्ट, जीवन धानिक ,महेश पंत, हरीश चुफाल, दीपक धानिक आदि मौजूद रहे।