देहरादून में थाना बसंत विहार पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रैकेट में शामिल दो महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है पुलिस के मुताबिक आरोपी व्हाट्सएप्प के जरिए बुकिंग करते थे। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने देहरादून पुलिस को इस गिरोह के बारे में जानकारी दी थी। पुलिस टीम और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिटने जीएमएस रोड स्थित मकान पर दबिश दी गई। थाना बसंत विहार प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी पैसों का लेनदेन फोन.पे के जरिए ही करते थे।