उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गुवाहाटी में भारतीय एथलेटिक्स इतिहास की स्वर्ण परी एवं महिला फर्राटा धाविका हिमा दास को सम्मानित किया। साथ ही उन्हें अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। असम के दो दिवसीय दौरे के दौरान गुवाहाटी में विधानसभा अध्यक्ष ने आईएएफ वर्ल्ड अंडर-20 चैंपियनशिप की महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में गोल्ड मेडल विजेता एवं विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में 20 दिन में 5 गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय एथलीट हिमा दास से मिलकर उन्हें प्रतीक चिह्न भेंट कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। विधानसभा अध्यक्ष ने हिमा दास के उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही उनके परिजनों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।