Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 8 Sep 2022 3:51 pm IST


गढ़वाल विवि की स्वर्ण जयंतीः विश्वविद्यालय संघर्षों और उपलब्धियों की कहानी करेगा पेश


हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय (Hemvati Nandan Bahuguna Garhwal Central University) स्वर्ण जयंती (50 साल) मनाने जा रहा है. इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन स्वर्ण जयंती स्थापना को लेकर आम जनमानस द्वारा किए गए संघर्षों से संबंधित घटनाओं और स्मृतियों को एकत्रित कर प्रस्तुतिकरण देगा. इसके लिए समिति का गठन किया गया है.

अभिलेखीकरण समिति के संयोजक डॉ सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि गढ़वाल विश्वविद्यालय के 50 साल पूरे होने जा रहे हैं. गढ़वाल विवि के स्थापना दिवस पर आम जनमानस द्वारा किए गए संघर्षों से संबंधित घटनाक्रमों तथा स्मृतियों एवं स्थापना से अब तक विवि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अर्जित उपलब्धियों के संकलन का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा.इसके लिए समिति द्वारा 31 सितंबर तक आम जनमानस से स्थापना काल से अब तक के संबंधित दस्तावेज (समाचार पत्रों की प्रतिलिपि, छायाचित्र, ऑडियो, वीडियो, पुस्तकों में प्रकाशित लेख, पत्र) आदि सहित संस्मरण आमंत्रित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि गढ़वाल विवि की स्थापना लंबे संघर्ष व जनआंदोलन के बाद हुई. यह ऐसा आंदोलन था जो पहाड़ में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए हुआ.