हेल्थ एंड वेलनेस व एडवेंचर टूरिज्म विषय पर बनी इस डॉक्यूमेंट्री का नाम 'एक्सप्लोर उत्तराखंड ' है। फिल्म में साहसिक खेलों के रोमांच को दर्शाया गया है। इसके साथ ही इस खास कार्यक्रम में दर्शकों को उत्तराखंड की सुंदरता के साथ आश्चर्यजनक दृश्यों को देखने का मौका मिलेगा। डिस्कवरी के अलावा यह डॉक्यूमेंटी टीएलसी चैनल, डी तमिल व टर्बो आइएनडी पर रात आठ बजे प्रसारित की जाएगी। वहीं, योगा व वेलनेस पर बनी एक अन्य डॉक्यूमेंट्री रविवार को शाम सात बजे से प्रसारित की जाएगी। 27 और 28 फरवरी को इन चैनलों पर डॉक्यूमेंट्री का पुन: प्रसारण किया जाएगा। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड के आॢथक विकास के लिए पर्यटन क्षेत्र को मजबूत बनाना जरूरी है। यहां चारधाम समेत हरिद्वार, हेमकुंड जैसे कई धर्मस्थल हैं। ऐसे में डिस्कवरी चैनल के खास कार्यक्रम से देश-विदेश के लोग उत्तराखंड की सुंदरता से रूबरू हो सकेंगे। आपको बता दे, कार्यक्रम का समय शाम को 7 बजे हैं।