गुजरात राज्य में सत्ता किसकी होगी ये तो आठ दिसंबर को साफ होगा। लेकिन इससे पहले चुनाव प्रचार में सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। एक-दूसरे पर बयानबाजी भी तेज हो गई है।
वहीं आज गुजरात में पीएम मोदी औऱ केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ताल ठोकेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा से पहले ट्वीट कहा कि, उन्हें उम्मीद है कि, इस बार गुजरात चुनाव में रिकॉर्ड मतदान होगा। खासतौर पर युवाओं और पहली बार मतदान करने वाले यंग वोटर्स ज्यादा अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
दरअसल, पीएम मोदी ने जामनगर शाही परिवार के वंशज जाम साहब शत्रुशल्या सिंहजी ने सोमवार को डिप्टी कलेक्टर और अन्य चुनाव अधिकारियों की उपस्थिति में अपने आवास पर मतदान करने को लेकर ये बात कही।
मोदी ने गुजरात में पत्र सूचना कार्यालय के एक ट्वीट को टैग करते हुए कहा, 'मैं जाम साहब श्री शत्रुसल्यासिंहजी की लोकतंत्र के त्योहार के प्रति इस उल्लेखनीय जुनून के लिए सराहना करता हूं।'